रायबरेली: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में आज मतदान हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के सामने भाजपा की ओर से दिनेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान करने के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने लाखों वोटों से जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के संस्कारों पर भी सवाल उठाया.
दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी जब पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, तो उन्होंने मंच पर अपनी मां के पैर नहीं छुए. अपने साथ खड़े लोगों से हाथ मिलाया और सोनिया गांधी को नमस्ते करके आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा कि जिस परिवार में अपनी मां के पैर छूने का संस्कार 50 वर्ष बीतने के बाद भी न आया हो निश्चित तौर से वह रायबरेली और हिंदुस्तान की जनता का सम्मान नहीं कर सकता.
कभी कांग्रेस में थे दिनेश प्रताप सिंह
⦁ दिनेश सिंह इससे पहले कांग्रेस के बैनर तले जिला पंचायत अध्यक्ष थे.
⦁ इसके अलावा उनके परिवार को विधान परिषद और विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला.
⦁ प्रदेश में भाजपा सरकार आने के कुछ माह बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
बीजेपी ने सोनिया के खिलाफ बनाया प्रत्याशी
⦁ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उन्हें सोनिया के सामने टिकट देकर उनका सम्मान बढ़ा दिया.
⦁ दिनेश सिंह ने पिछले एक माह में सोनिया को हराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
⦁ जिले में चुनाव प्रचार के लिए दिग्गज भाजपा नेताओं का आना जाना भी लगा रहा.