रायबरेलीः उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान शहर के सारस होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया. साथ ही डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनावों को लेकर भी अहम बात कहीं. प्रदेश सरकार के माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु होने के पहले ही प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए विकास के अभूतपूर्व आयामों तक पहुंचने का दम भी उपमुख्यमंत्री भरते नजर आएं.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद हुई प्रेस वार्ता
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह करीब 12:00 बजे सूबे के उपमुख्यमंत्री रायबरेली पहुंचे. मोटल तिराहे पर ही जिले के तमाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उनका जोरदार स्वागत किया गया. रायबरेली पुलिस टीम ने सारस होटल परिसर में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसी परिसर में ही उपमुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया था. 'लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट' के बाबत जन सामान्य को अवगत कराने के मकसद से डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.
जमकर गिनाई मोदी सरकार के बजट की खूबियां
मीडिया से मुखातिब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरकार के बजट की खूबियां गिनाते हुए इसे जनहित से जुड़ा बजट करार दिया. एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षा से पहले ही पंचायत चुनाव कराएं जाने की तैयारी हैं. पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सचेत कर दिया गया है.
प्रदेश के साथ ही रायबरेली का भी होगा विकास
मोदी सरकार के बजट में रायबरेली के लिए क्या कुछ विशेष है के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. 24 करोड़ की आबादी होने के कारण बजट के प्रावधानों में इसकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. इसके साथ ही रेल कोच इकाई में बढ़ते उत्पादन और एम्स को भी भाजपा सरकार की उपलब्धियों में गिनाने से डिप्टी सीएम नहीं चूके. उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कोविड के कारण स्थगित रही शिक्षा प्रणाली को वापस से पटरी पर लाया जा रहा है. 15 फरवरी से प्रदेश भर के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोला जाएगा.