रायबरेली: भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को जिले से यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दिनेश सिंह ने किया नामांकन
- जिले से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया.
- उनके नामांकन के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
- डिप्टी सीएम ने दावा किया कि इस बार जिले में बदलाव की बयार बह रही है.
कांग्रेस के प्रत्याशी एयर कंडीशन कारों में हाथ हिलाते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके चले जाते हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी जो स्थानीय और जमीनी नेता है वह पैदल चलकर आम आदमियों से मिलता हुआ नामांकन प्रक्रिया को संपन्न करता है. भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है और आगामी चुनाव में जिले की जनता इसको समझ चुकी है, जिसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.
-दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, यूपी
जिले की आम जनता का पूरा समर्थन हासिल है और अब यहां की जनता ने किसी स्थानीय उम्मीदवार को चुनाव जिताने का मन बनाया है. इस बार गांधी परिवार को जिले से निराशा ही हाथ लगेगी.
-दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा प्रत्याशी, रायबरेली