रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को रायबरेली के दौरे पर रहे. बेसिक शिक्षा विभाग की काउंसलिंग में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में जिला योजना समिति की बैठक में भी उन्होंने शिरकत की. इस दौरान तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट को परखने के अलावा उन्होंने विकास प्रोजेक्ट के बाबत भी जानकारी हासिल की.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके विकास योजना को गति देने का मूल मंत्र दिया गया. साधन-संसाधन की कमी को तत्काल शासन के समक्ष रखने की बात कही गई है. उसके सापेक्ष धन भी मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सई नदी पर पुल बनाने की मांग की गई है. प्रदेश सरकार इस बाबत अपनी संस्तुति केंद्र सरकार को जल्द ही भेज देगी.
जिला विकास समिति की बैठक में 423.14 करोड़ का बजट हुआ पारित
जिला विकास समिति की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान विगत वर्ष से 38.83 करोड़ अधिक कुल 423.14 करोड़ रुपये का बजट सर्व सहमति से विकास कार्यों के लिए ध्वनिमत से पारित किया गया. विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किए जाने के निर्देश देते हुए जनपद में कानून व शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने की भी हिदायत दी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार में 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों का आवंटन: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा कि, जो विकास कार्य अभी अवरुद्ध है, उन्हें ठीक कराने और विकास कार्यों में तेजी लाकर कार्यों को पूर्ण कराने पर जोर दिया जाना चाहिए. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ हर माह बैठक संपन्न कराने पर भी जोर दिया.