ETV Bharat / state

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं, बल्कि भाजपा का घर है: दिनेश शर्मा - बछरांवा विधायक राम नरेश रावत

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, अब तो यह भाजपा का घर है. यहां के समस्त नागरिक परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है.

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं, बल्कि भाजपा का घर है: दिनेश शर्मा
रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं, बल्कि भाजपा का घर है: दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:10 PM IST

रायबरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में परचम फहराने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को जिले के बछरांवा पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की. साथ ही अध्यक्ष चुनाव में मिली सफलता पर अपनी सरकर की जमकर पीठ थपथपाई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में जिला पंचायत की 67 सीटों पर मिली जीत जनता की मोदी-योगी सरकार पर विश्वसनीयता का प्रमाण है.

उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, अब तो यह भाजपा का घर है. यहां के समस्त नागरिक परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है. आने वाले समय में यहां की सभी विधानसभा सीटें तथा ब्लॉक प्रमुख की सीटें भारतीय जनता पार्टी की आप सभी के आशीर्वाद से होंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बसपा का पूरे प्रदेश में जिला पंचायत में खाता ना खुलना इस बात का संकेत है कि अब प्रदेश के लोग सब कुछ जान चुके हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि एक ही परिवार ने यहां पर कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया है उसके बावजूद भी खस्ताहाल सड़कें, जर्जर बिजली व्यवस्था तथा दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था रही है. 4 साल से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हो गए हैं, ऐसे में रायबरेली की जनता खुद इस बात की गवाह है कि भरपूर बिजली तथा स्वास्थ्य एवं सड़कें प्रदान की गई हैं.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रायबरेली में 'वन है तो कल है' के तहत वृक्षारोपण किया. इसके बाद दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे. साथ ही आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किये. इन तमाम कार्यक्रमों के दौरान बछरांवा के बीजेपी विधायक राम नरेश रावत और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि रायबरेली का प्रभार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सौंपा गया था. शनिवार को जिला पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए और जिले से भाजपा प्रत्याशी रंजना चौधरी को जीत मिली. दिनेश शर्मा ने बछरावां नगर पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद जिताने का कार्य रायबरेली की जनता ने किया है वह ऐतिहासिक है. हम आप सभी को उसके लिए धन्यवाद देते हैं.

इसे भी पढ़ें:जेठ-जेठानी ने देवरानी को डंडे और लात-घूंसे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल

रायबरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में परचम फहराने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को जिले के बछरांवा पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की. साथ ही अध्यक्ष चुनाव में मिली सफलता पर अपनी सरकर की जमकर पीठ थपथपाई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में जिला पंचायत की 67 सीटों पर मिली जीत जनता की मोदी-योगी सरकार पर विश्वसनीयता का प्रमाण है.

उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, अब तो यह भाजपा का घर है. यहां के समस्त नागरिक परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है. आने वाले समय में यहां की सभी विधानसभा सीटें तथा ब्लॉक प्रमुख की सीटें भारतीय जनता पार्टी की आप सभी के आशीर्वाद से होंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बसपा का पूरे प्रदेश में जिला पंचायत में खाता ना खुलना इस बात का संकेत है कि अब प्रदेश के लोग सब कुछ जान चुके हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि एक ही परिवार ने यहां पर कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया है उसके बावजूद भी खस्ताहाल सड़कें, जर्जर बिजली व्यवस्था तथा दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था रही है. 4 साल से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हो गए हैं, ऐसे में रायबरेली की जनता खुद इस बात की गवाह है कि भरपूर बिजली तथा स्वास्थ्य एवं सड़कें प्रदान की गई हैं.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रायबरेली में 'वन है तो कल है' के तहत वृक्षारोपण किया. इसके बाद दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे. साथ ही आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किये. इन तमाम कार्यक्रमों के दौरान बछरांवा के बीजेपी विधायक राम नरेश रावत और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि रायबरेली का प्रभार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सौंपा गया था. शनिवार को जिला पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए और जिले से भाजपा प्रत्याशी रंजना चौधरी को जीत मिली. दिनेश शर्मा ने बछरावां नगर पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद जिताने का कार्य रायबरेली की जनता ने किया है वह ऐतिहासिक है. हम आप सभी को उसके लिए धन्यवाद देते हैं.

इसे भी पढ़ें:जेठ-जेठानी ने देवरानी को डंडे और लात-घूंसे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.