रायबरेली: खीरो थाना क्षेत्र के मोहन का पुरवा गांव निवासी एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि मृतक किसान कर्ज से मानसिक तौर पर परेशान था. उसकी फसल भी खराब हो गई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, खीरो थाना क्षेत्र के मोहन का पुरवा गांव निवासी शिवकुमार खेती-किसानी का काम करते थे. खेती किसानी के लिए शिवकुमार ने बैंक व साहूकार से लाखों रुपये कर्ज के तौर पर ले रखे थे. हाल ही में शिवकुमार के घर का बिजली का बिल भी हजारों रुपये आ गया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे.
शुक्रवार भोर में शिवकुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब उनकी पत्नी सोकर उठीं तो पति को फांसी के फंदे पर लटकता देख दंग रह गईं. शिवकुमार के फांसी लगाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. परिजनों की मानें तो कर्ज के कारण शिवकुमार परेशान थे. इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.
सीओ लालगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीओ लालगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.