ETV Bharat / state

रायबरेली: दबंगों ने दिन-दहाड़े चालक को लात घूंसों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

यूपी के रायबरेली के क्षतवर कोतवाली स्थित सारस होटल चौराहे पर दबंगों ने एक लोडर चालक को जमकर लाात-घूंसों से पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

raebareli news
लोडर चालक को दबंगों ने पीटा.

रायबरेली: यूपी पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो सरे राह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रायबरेली के कोतवाली क्षवतर का है, जहां पारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भराने आए लोडर चालक को दबंगों ने जमकर लात-घूसों से पीटा. ये मारपीट का पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

अनलॉक-1 के दौरान जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार की शाम क्षवतर कोतवाली इलाके के सारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ दबंगों ने एक लोडर चालक को जमकर पीटा और वहां से चलते बने, जबकि चौराहे पर पुलिस की टीमें तैनात रहती हैं. इसके बावजूद दबंग अपनी हरकतों को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गए. बहरहाल घटना की पूरी तस्वीरें पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आई, जबकि शहर कोतवाल अतुल सिंह ने प्रकरण की सूचना न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

रायबरेली: यूपी पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो सरे राह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रायबरेली के कोतवाली क्षवतर का है, जहां पारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भराने आए लोडर चालक को दबंगों ने जमकर लात-घूसों से पीटा. ये मारपीट का पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

अनलॉक-1 के दौरान जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार की शाम क्षवतर कोतवाली इलाके के सारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ दबंगों ने एक लोडर चालक को जमकर पीटा और वहां से चलते बने, जबकि चौराहे पर पुलिस की टीमें तैनात रहती हैं. इसके बावजूद दबंग अपनी हरकतों को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गए. बहरहाल घटना की पूरी तस्वीरें पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आई, जबकि शहर कोतवाल अतुल सिंह ने प्रकरण की सूचना न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.