रायबरेली: यूपी पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो सरे राह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रायबरेली के कोतवाली क्षवतर का है, जहां पारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भराने आए लोडर चालक को दबंगों ने जमकर लात-घूसों से पीटा. ये मारपीट का पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
अनलॉक-1 के दौरान जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार की शाम क्षवतर कोतवाली इलाके के सारस होटल चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ दबंगों ने एक लोडर चालक को जमकर पीटा और वहां से चलते बने, जबकि चौराहे पर पुलिस की टीमें तैनात रहती हैं. इसके बावजूद दबंग अपनी हरकतों को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गए. बहरहाल घटना की पूरी तस्वीरें पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आई, जबकि शहर कोतवाल अतुल सिंह ने प्रकरण की सूचना न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.