ETV Bharat / state

मामूली बात पर दबंगों ने घर पर किया हमला, 4 गंभीर रूप से घायल

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात पर दबंगों ने घर पर हमला बोल दिया. मारपीट में परिवार के 4 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

दबंगों ने घर पर बोला हमला
दबंगों ने घर पर बोला हमला
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:15 PM IST

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हथवा गांव में दबंगों ने मामूली बात पर एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और इटों के हमले से परिजन घबरा गए. घर के सदस्य जब तक बचाव करते परिवार के चार पुरुष खून से लथपथ हो गए. वहीं घायलों को मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीड़ित जैसे तैसे कोतवाली पहुंचे, तो वंहा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गई.

ये है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हथवा गांव निवासी विजय के पिता से कुछ दिन पहले गांव के संतोष से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था. इस बात की खुन्नस निकालने के लिये शनिवार को संतोष अपने लगभग 24 साथियों के साथ विजय के घर पहुंचा. जब तक वो कुछ समझ पाते उन पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और इटों से हमला बोल दिया. कुछ ही देर में परिवार के चार पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मरा समझ कर सभी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन घंटों बीत जाने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीड़ित प्राइवेट कार से कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बुरी तरह से घायल थाने पहुंचे लोगों को सिपाहियों द्वारा सबसे पहले ईलाज कराने की सलाह दी गई. पीड़ितों के मुताबिक, पुलिस शिकायत के बाद भी अब तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर में बाल संरक्षण आयोग ने 11 अनाथ बच्चों को किया चिह्नित

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हथवा गांव में दबंगों ने मामूली बात पर एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और इटों के हमले से परिजन घबरा गए. घर के सदस्य जब तक बचाव करते परिवार के चार पुरुष खून से लथपथ हो गए. वहीं घायलों को मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीड़ित जैसे तैसे कोतवाली पहुंचे, तो वंहा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गई.

ये है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हथवा गांव निवासी विजय के पिता से कुछ दिन पहले गांव के संतोष से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था. इस बात की खुन्नस निकालने के लिये शनिवार को संतोष अपने लगभग 24 साथियों के साथ विजय के घर पहुंचा. जब तक वो कुछ समझ पाते उन पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और इटों से हमला बोल दिया. कुछ ही देर में परिवार के चार पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मरा समझ कर सभी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन घंटों बीत जाने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीड़ित प्राइवेट कार से कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बुरी तरह से घायल थाने पहुंचे लोगों को सिपाहियों द्वारा सबसे पहले ईलाज कराने की सलाह दी गई. पीड़ितों के मुताबिक, पुलिस शिकायत के बाद भी अब तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर में बाल संरक्षण आयोग ने 11 अनाथ बच्चों को किया चिह्नित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.