ETV Bharat / state

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला, एक साथी घायल - रायबरेली का हरचंद्रपुर थाना क्षेत्र

रायबरेली के हरचंद्रपुर थाना क्षेत्र के रुक्नापुर गांव निवासी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह और उनके साथियों पर गांव के ही दबंगों ने हमला कर दिया. वे अपनी खरीदी गई जमीन पर काम कराने गए थे.

दबंगो ने किया जानलेवा हमला
दबंगो ने किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 6:17 PM IST

रायबरेलीः यूपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार दावे करती है. आगामी विधानसभा चुनावों में इसको मुद्दा भी बनाये है. लेकिन हकीकत इसके इतर है. मामला है रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुक्नापुर गांव का. जहां बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह और उनके साथियों पर गांव के ही दबंगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे अपनी खरीदी गई जमीन पर काम कराने गए थे.

बीजेपी नेता और उनके साथियों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद इस वाकये की शिकायत थाने पर की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुक्नापुर गांव निवासी मनीष सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिले में उपाध्यक्ष हैं. गुरुवार को वो अपने साथियों के साथ खरीदी गई जमीन पर काम कराने गए थे. उनके पड़ोस में ही गांव के दबंग कन्हैया सिंह ने भी एक जमीन खरीदी थी और किसान की खड़ी फसल को तहस-नहस कर रहे थे. पीड़ित किसान ने मनीष से मदद की गुहार लगाई और जब वो उसकी मदद के लिए आगे बढे़, तो दबंगों ने उन पर और उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया.

हालांकि मनीष और उनके साथियों ने वहां भागकर अपनी जान बचा ली. लेकिन इस बीच उनका एक साथी घायल हो गया. इसके बाद उन्होंने हरचंदपुर थाना में इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की

क्षेत्राधिकारी महराजगंज राम किशोर से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मौके पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल कर, जो भी दोषी होगा, उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- चंदौली के स्कूल में छात्रा से रेप, मुगलसराय पुलिस ने शुरू की जांच

रायबरेलीः यूपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार दावे करती है. आगामी विधानसभा चुनावों में इसको मुद्दा भी बनाये है. लेकिन हकीकत इसके इतर है. मामला है रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुक्नापुर गांव का. जहां बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह और उनके साथियों पर गांव के ही दबंगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे अपनी खरीदी गई जमीन पर काम कराने गए थे.

बीजेपी नेता और उनके साथियों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद इस वाकये की शिकायत थाने पर की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुक्नापुर गांव निवासी मनीष सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिले में उपाध्यक्ष हैं. गुरुवार को वो अपने साथियों के साथ खरीदी गई जमीन पर काम कराने गए थे. उनके पड़ोस में ही गांव के दबंग कन्हैया सिंह ने भी एक जमीन खरीदी थी और किसान की खड़ी फसल को तहस-नहस कर रहे थे. पीड़ित किसान ने मनीष से मदद की गुहार लगाई और जब वो उसकी मदद के लिए आगे बढे़, तो दबंगों ने उन पर और उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया.

हालांकि मनीष और उनके साथियों ने वहां भागकर अपनी जान बचा ली. लेकिन इस बीच उनका एक साथी घायल हो गया. इसके बाद उन्होंने हरचंदपुर थाना में इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की

क्षेत्राधिकारी महराजगंज राम किशोर से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मौके पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल कर, जो भी दोषी होगा, उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- चंदौली के स्कूल में छात्रा से रेप, मुगलसराय पुलिस ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.