ETV Bharat / state

Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

रायबरेली में ईंट भट्ठे की रखवाली करने वाले एक चौकीदार की हत्या (Murder of Watchman) कर दी गई. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

F
F
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 12:34 PM IST

रायबरेलीः जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह चौकीदार का शव खून से लथपथ शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ि
चौकीदार की हत्या हत्या के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस.

पूरा मामला खीरो थाना क्षेत्र के दुकन्हा गांव का है. यहां गांव में कई सालों से एक ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है. इस ईंट भट्ठे पर गांव निवासी छंगालाल काफी समय से चौकीदार के पद पर तैनात थे. रविवार की रात वह रोज की तरह ईंट भट्ठे पर सोने गए थे. लेकिन सोमवार की सुबह उनका खून से लथपथ शव पाया गया. जानकारी के अनुसार उनकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं हत्या की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर रायबरेली एसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अधीनस्थों को जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया.

लालगंज सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि एक बुजुर्ग चौकीदार की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रायबरेलीः जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह चौकीदार का शव खून से लथपथ शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ि
चौकीदार की हत्या हत्या के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस.

पूरा मामला खीरो थाना क्षेत्र के दुकन्हा गांव का है. यहां गांव में कई सालों से एक ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है. इस ईंट भट्ठे पर गांव निवासी छंगालाल काफी समय से चौकीदार के पद पर तैनात थे. रविवार की रात वह रोज की तरह ईंट भट्ठे पर सोने गए थे. लेकिन सोमवार की सुबह उनका खून से लथपथ शव पाया गया. जानकारी के अनुसार उनकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं हत्या की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर रायबरेली एसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अधीनस्थों को जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया.

लालगंज सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि एक बुजुर्ग चौकीदार की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

यह भी पढे़ं- इटावा में ठेला लगाने वाले युवक ने दबंगों से मांगे उधारी के पैसे, चाकू से हुआ हमला

यह भी पढे़ं- जमीन के विवाद में पति ने हंसिया से काट दिया पत्नी का गला, कमरे में मिला खून से लथपथ शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.