रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लूट की वारदात का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां 19 नवंबर को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से 65 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया था. शुक्रवार की रात पुलिस की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को दबोच लिया. बदमाश की निशानदेही पर लूट की वारादात में शामिल अन्य आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, लेकिन पुलिस को चकमा देकर 2 आरोपी मौके से फरार हो गए.
दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाजार में अनन्तराम उर्फ गोलू की सर्राफा की दुकान है. 19 नवंबर को अनन्तराम उर्फ गोलू अपनी दुकान बंद कर 65 लाख के सोने-चांदी के जेवरात को बैग में लेकर बाइक से घर के लिए निकला था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने तमंचा दिखाकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया. इसके बाद आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सर्राफा व्यापारी से 65 लाख की लूट की खबर सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. लूट की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंच गए. इतनी बड़ी लूट की सूचना पर दूसरे दिन आईजी तरुण गाबा भी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने का व्यापारी को आश्वासन दिया.
एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के ममेरे भाई पर शक की सुई घूम गई. पुलिस टीम ने उसकी जांच की तो मामला खुलता चला गया. पीड़ित के मामा के लड़के पम्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया. आरोपी ने बताया कि उसने लूट की योजना कानपुर के अपने शातिर साथियों इमरान, रिजवान और दिलशाद के साथ मिलकर बनाई थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपियों सातनपुर गांव के पास घेर लिया. सभी आरपी मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली आरोपी इमरान के पैर में लगने से गिर पड़ा. जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पम्मू और इमरान के पास तलाशी के दौरान 1100 ग्राम सोने के जेवरात, एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया. इसके बाद घायल इमरानको इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें-बस कंडक्टर-ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: B Tech स्टूडेंट ने धार्मिक नारे लगा Video बनाया-फायरिंग