रायबरेलीः जिले में तीन तलाक (Triple Talaq) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे न होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को शादी के 20 साल बाद तीन तलाक दे दिया. इतने पर भी उसका मन नही भरा तो उसने पत्नी को कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की. किसी तरह से पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने मायके पक्ष को दी तो उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे लेकर सीधे थाने पहुंचा. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
किसी तरह महिला ने अपने परिवार को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला को बंद कमरे से बाहर निकाला और उसे थाने ले गए. पीड़ित राजिया की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद उमर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पति मोहम्मद उमर की तलाश की जा रही है.
मिल एरिया थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कल देर शाम एक महिला ने अपने पति पर कमरे में बंद कर मारपीट करने व तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी पति की तलाश के लिए टीमों का गठन कर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
ये भी पढ़ेंः दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये