ETV Bharat / state

रायबरेली: हॉटस्पॉट क्षेत्र से भागकर घर पहुंचे दंपति, पुलिस को नहीं लगी भनक - रायबेरली हॉटस्पॉट क्षेत्र किला बाजार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को एक दंपति हॉटस्पॉट क्षेत्र से भागकर अपने घर लालगंज पहुंच गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया.

हॉटस्पॉट क्षेत्र से भागकर दंपति पहुचा लालगंज
हॉटस्पॉट क्षेत्र से भागकर दंपति पहुचा लालगंज
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब हॉटस्पॉट क्षेत्र से एक दंपति भागकर अपने घर पहुंच गया. पुलिस को मामले की जैसे ही जानकारी हुई अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.

जिले के किला बाजार क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. क्षेत्र को पूरी तरह से सील करने के बाद, जो जहां है उसे वहीं रोक दिया गया है. लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरहाई मोहल्ले के रहने वाला हसन मोहम्मद भी अपनी पत्नी साफिया के साथ किला बाजार स्थित अपने ससुराल में फंस गया.

मंगलवार की देर रात वो यहां से अपनी पत्नी को लेकर अचानक से लालगंज स्थित अपने घर पहुंच गया. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस तत्काल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

इस पूरे मामले के बाद सवाल उठता है कि सील किए गए एरिया से आखिरकार ये दंपति कैसे निकले. वो शहर से लालगंज पहुंच गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

रायबरेली: जिले के लालगंज में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब हॉटस्पॉट क्षेत्र से एक दंपति भागकर अपने घर पहुंच गया. पुलिस को मामले की जैसे ही जानकारी हुई अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.

जिले के किला बाजार क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. क्षेत्र को पूरी तरह से सील करने के बाद, जो जहां है उसे वहीं रोक दिया गया है. लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरहाई मोहल्ले के रहने वाला हसन मोहम्मद भी अपनी पत्नी साफिया के साथ किला बाजार स्थित अपने ससुराल में फंस गया.

मंगलवार की देर रात वो यहां से अपनी पत्नी को लेकर अचानक से लालगंज स्थित अपने घर पहुंच गया. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस तत्काल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

इस पूरे मामले के बाद सवाल उठता है कि सील किए गए एरिया से आखिरकार ये दंपति कैसे निकले. वो शहर से लालगंज पहुंच गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.