रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनकी ही पार्टी की विधायक अदिति सिंह द्वारा हमलावर रुख अख्तियार करने से जिले का सियासी माहौल गरमा गया है. अदिति सिंह के कमेंट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं करारा प्रहार करना शुरू कर दिया है. सोमवार को पार्टी की तरफ से मोर्चा थामने सबसे पहले जिला अध्यक्ष आगे आए. उन्होंने अदिति सिंह पर पलटवार करते हुए उन्हें भाजपा के मोह में फंसा करार दिया. साथ ही यह सब कुछ सुर्खियों में बने रहने के मकसद से करने का आरोप लगाया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने राकेश सिंह को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी के इशारे पर कर रहीं पार्टी से बगावत
पार्टी के तिलक भवन कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने दावा किया कि अदिति सिंह यह सब सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता अब उन्हें जान चुकी है. उनका असली चेहरा बेनकाब हो गया है. कांग्रेस की बदौलत ही उनकी विधानसभा में एंट्री हुई थी, पर अब वह सस्ती राजनीति पर उतारु हो गई हैं. आने वाले चुनाव में जब वो कांग्रेस से हटकर चुनाव लड़ेंगी, तब उन्हें इसका असल अहसास हो सकेगा.
बीजेपी से टिकट पाने की चाह में कर रहीं कांग्रेस को बदनाम
पंकज तिवारी कहते हैं कि विधायक अदिति सिंह और विधायक राकेश सिंह दोनों ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बलबूते 2017 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुए थे, पर चुनाव जीतने के बाद सत्ताधारी दल बीजेपी के मोह में फंसकर कांग्रेस से बगावत कर चुके हैं. दोनों का मकसद आने वाले समय मे बीजेपी से टिकट प्राप्त करना है इसीलिए आए दिन दोनों ही कांग्रेस और उसके नेताओं पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं.