रायबरेली: चीन के साथ लद्दाख में हुई झड़प के दौरान शहीद हुए अमर बलिदानियों को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेसी शुक्रवार को नमन करते दिखे. मुंशीगंज के शहीद स्मारक में एकजुट हुए पार्टी संगठन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष की अगुवाई में शहीदों के प्रति संवेदना अर्पित की.
पार्टी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि चीनी सेना के साथ गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के शूरवीरों को नमन करने इस मुंशीगंज के ऐतिहासिक स्मारक पहुंचे हैं. केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण सीमा पर देश के जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जिसके चलते विरोधी आंखें तरेर रहा है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने भारतीय सैनिकों को निहत्थे सीमा पर चीनीयों से लड़ाई के लिए मजबूर किया है. सरकार भले ही सेना का साथ न दे रही हो पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सेना के साथ है. रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीदों को सलामी देने के लिए ही हम सभी मुंशीगंज के इस स्मारक पर एकत्र हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा शहीदों को नमन करने के लिए आम लोगों की भीड़ भी मौजूद रही.
रायबरेली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना - कांग्रेसियों ने किया सरकार का विरोध
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे.
![रायबरेली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:42:01:1593166321-up-rae-01-congress-workers-salutes-martyrs-of-galwan-at-munshiganj-shaheed-smarak-pkg-7203796-26062020150046-2606f-1593163846-323.jpg?imwidth=3840)
रायबरेली: चीन के साथ लद्दाख में हुई झड़प के दौरान शहीद हुए अमर बलिदानियों को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेसी शुक्रवार को नमन करते दिखे. मुंशीगंज के शहीद स्मारक में एकजुट हुए पार्टी संगठन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष की अगुवाई में शहीदों के प्रति संवेदना अर्पित की.
पार्टी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि चीनी सेना के साथ गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के शूरवीरों को नमन करने इस मुंशीगंज के ऐतिहासिक स्मारक पहुंचे हैं. केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण सीमा पर देश के जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जिसके चलते विरोधी आंखें तरेर रहा है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने भारतीय सैनिकों को निहत्थे सीमा पर चीनीयों से लड़ाई के लिए मजबूर किया है. सरकार भले ही सेना का साथ न दे रही हो पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सेना के साथ है. रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीदों को सलामी देने के लिए ही हम सभी मुंशीगंज के इस स्मारक पर एकत्र हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा शहीदों को नमन करने के लिए आम लोगों की भीड़ भी मौजूद रही.