ETV Bharat / state

रायबरेली: राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस की तैयारियां तेज

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री की 76वीं जयंती समारोह को लेकर कई तरह के आयोजन करने की तैयारी में हैं.

etv bharat
राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस की तैयारियां तेज.

रायबरेली: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती समारोह को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार जयंती को लेकर कांग्रेस कई तरह के आयोजन करने की तैयारियां कर रही है. वहीं कांग्रेसी राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम को जनता के बीच जाकर मनाने पर जोर दे रहे हैं. जिले के हर ब्लाक में कांग्रेसी गरीबों को भोजन वितरण कराने के साथ ही रक्त दान शिविर का भी आयोजन करेंगे. हालांकि कोरोना काल के कारण आयोजन को बड़ा रूप देने में फिलहाल कांग्रेसी हिचक रहे हैं.

राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस की तैयारियां तेज.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी जानकारी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. जिसको लेकर जिले भर में तमाम तरह के आयोजन किए जाने हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना को लेकर सभी जरूरी ऐहतियात भी बरते जाएंगे. देश को वर्तमान संकट के दौर में पूर्व पीएम के गौरवशाली कार्यकाल की याद दिलाने का भी सुअवसर रहेगा. साथ ही कांग्रेस के स्थानीय संगठन को भी पार्टी के स्वर्णिम इतिहास की झलक दिखाई जाएगी. इस दौरान पार्टी द्वारा ऑनलाइन वेबिनार समेत प्रेजेंटेशन भी करने की तैयारी की जा रही है.

राजीव गांधी का कार्यकाल गौरव काल रहा
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से पूर्व पीएम राजीव गांधी के कार्यकाल को गौरव काल के रूप में देखती आ रही है. यही कारण है कि वर्तमान दौर की जो नई पीढ़ी है, उसे पूर्व पीएम द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक कदमों से भी रूबरू कराया जाए. वहीं कांग्रेस दिवंगत प्रधानमंत्री की जयंती कार्यक्रम के जरिए पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय करेगी.

रायबरेली: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती समारोह को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार जयंती को लेकर कांग्रेस कई तरह के आयोजन करने की तैयारियां कर रही है. वहीं कांग्रेसी राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम को जनता के बीच जाकर मनाने पर जोर दे रहे हैं. जिले के हर ब्लाक में कांग्रेसी गरीबों को भोजन वितरण कराने के साथ ही रक्त दान शिविर का भी आयोजन करेंगे. हालांकि कोरोना काल के कारण आयोजन को बड़ा रूप देने में फिलहाल कांग्रेसी हिचक रहे हैं.

राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस की तैयारियां तेज.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी जानकारी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. जिसको लेकर जिले भर में तमाम तरह के आयोजन किए जाने हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना को लेकर सभी जरूरी ऐहतियात भी बरते जाएंगे. देश को वर्तमान संकट के दौर में पूर्व पीएम के गौरवशाली कार्यकाल की याद दिलाने का भी सुअवसर रहेगा. साथ ही कांग्रेस के स्थानीय संगठन को भी पार्टी के स्वर्णिम इतिहास की झलक दिखाई जाएगी. इस दौरान पार्टी द्वारा ऑनलाइन वेबिनार समेत प्रेजेंटेशन भी करने की तैयारी की जा रही है.

राजीव गांधी का कार्यकाल गौरव काल रहा
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से पूर्व पीएम राजीव गांधी के कार्यकाल को गौरव काल के रूप में देखती आ रही है. यही कारण है कि वर्तमान दौर की जो नई पीढ़ी है, उसे पूर्व पीएम द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक कदमों से भी रूबरू कराया जाए. वहीं कांग्रेस दिवंगत प्रधानमंत्री की जयंती कार्यक्रम के जरिए पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय करेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.