रायबरेली: कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी में जाने को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. अदिति सिंह ने कहा है कि वह किसी पार्टी में नहीं जा रही हैं. विधानसभा सत्र के विशेष सत्र का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बावजूद सत्र में सम्मिलित होने पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं.
इसे भी पढे़ं - रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी
अदिति सिंह ने कहा
वह गांधी जयंती के अवसर पर विधानसभा सत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर बात की थी. न किसी की बड़ाई, न किसी की बुराई. मैं विधायक हूं, लोगों ने मुझे चुनकर यहां भेजा है. जहां भी जनता की भलाई का मामला होगा वह वहां जरूर शिरकत करेंगी. वहीं उन्होंने मई माह में अपने ऊपर हुए हमले में पुलिस द्वारा एफआईआर लगाने के मामले को चुनौती देने की बात कही और सरकार द्वारा मिली सुरक्षा को इसी परिप्रेक्ष्य में बताया. उन्होंने कहा वह कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में नहीं जा रही हैं.