रायबरेली: कांग्रेस में इन दिनों मंथन का दौर जारी है. पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद सभी जिला कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. इसके बाद नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की कवायद शुरु हुई थी. खुद प्रियंका गांधी द्वारा सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अहम किरदार निभाया गया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों का मनोनयन भी पार्टी द्वारा किया गया था.
इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन हुआ था. कई महीने बीत जाने के बावजूद नई जिला कार्यकारिणी की सूची जारी नहीं हुई थी. अब इसी को लेकर मंथन का दौर जारी है. रायबरेली में कांग्रेस बूथ स्तर तक मजबूत मानी जाती है. स्थानीय संगठन कई मायनों में बेजोड़ करार दिया जाता है. पार्टी हाई कमान सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण रायबरेली के पार्टी इकाई के गठन में खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का हस्तक्षेप रहता है. उनकी निगरानी में ही जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों पर मंथन का दौर जारी है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही जिला इकाई के नामों पर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- चंदौली: पूर्वा एक्सप्रेस में मिला कोरोना का संदिग्ध, पीडिडियू जंक्शन पर यात्रियों ने किया हंगामा
पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि संगठन की जिला कार्यकारिणी के संभावित सदस्यों के नामों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा. अंतिम निर्णय खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा लिया जाना है. अजय कुमार लल्लू द्वारा भी चयन समिति को निर्देश जारी किए गए है. जल्द ही नई जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को घोषणा की जाएगी.