ETV Bharat / state

रायबरेली जिला पंचायत परिसर में ठेकेदार की दंबगई - रायबरेली में जेई और ठेकेदार में झड़प

यूपी के रायबरेली में जिला पंचायत परिसर में एक ठेकेदार और जेई के बीच जमकर बहस हुई. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने पंचायत परिसर में फायरिंग भी की.

etv bharat
गिरफ्तार ठेकेदार.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:26 AM IST

रायबरेली: जिले में मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में एक ठेकेदार भुगतान को लेकर जेई से भिड़ गया. ठेकेदार असलहा लहराते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने कार्यालय में पहुंच गया. ठेकेदार का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने फायरिंग भी की, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ. सूचना पर स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ठेकेदार को हिरासत में लिया गया.

जिला पंचायत परिसर में ठेकेदार की दंबगई.

जानकारी के अनुसार आरोपी ठेकेदार विजय सिंह लंबे समय से जिला पंचायत में ठेका लेकर काम करता रहा है. मंगलवार को वह अपने द्वारा कराए गए किसी काम के भुगतान के लिए विभागीय जेई के पास गया था. काम की गुणवत्ता सही न होने के कारण जेई ने भुगतान देने से मना कर दिया. इसके बाद ठेकेदार विजय सिंह नाराज हो गया और जेई को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया.

मामले की शिकायत करने के लिए जेई अपने कुछ साथियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के पास के कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय में अध्यक्ष तो नहीं मिले लेकिन उनके भाई एमएलसी दिनेश सिंह को उन्होंने पूरी बात बताई. इसी बीच आरोपी ठेकेदार भी असलहा लहराते हुए कार्यालय में घुस गया. ये देख वहां अफरा-तफरी मच गई. एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों ने ठेकेदार को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रायबरेली: जिले में मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में एक ठेकेदार भुगतान को लेकर जेई से भिड़ गया. ठेकेदार असलहा लहराते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने कार्यालय में पहुंच गया. ठेकेदार का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने फायरिंग भी की, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ. सूचना पर स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ठेकेदार को हिरासत में लिया गया.

जिला पंचायत परिसर में ठेकेदार की दंबगई.

जानकारी के अनुसार आरोपी ठेकेदार विजय सिंह लंबे समय से जिला पंचायत में ठेका लेकर काम करता रहा है. मंगलवार को वह अपने द्वारा कराए गए किसी काम के भुगतान के लिए विभागीय जेई के पास गया था. काम की गुणवत्ता सही न होने के कारण जेई ने भुगतान देने से मना कर दिया. इसके बाद ठेकेदार विजय सिंह नाराज हो गया और जेई को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया.

मामले की शिकायत करने के लिए जेई अपने कुछ साथियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के पास के कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय में अध्यक्ष तो नहीं मिले लेकिन उनके भाई एमएलसी दिनेश सिंह को उन्होंने पूरी बात बताई. इसी बीच आरोपी ठेकेदार भी असलहा लहराते हुए कार्यालय में घुस गया. ये देख वहां अफरा-तफरी मच गई. एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों ने ठेकेदार को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.