ETV Bharat / state

रायबरेली: कॉल डिटेल रिकॉर्ड को CBI ने बनाया 'अमोघ अस्त्र', घटना के तह तक पहुंचने का उपाय

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में सीबीआई मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास करेगी. बीते तीन दिनों में सीबीआई ने विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल किया है.

कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास.

रायबरेली: उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामलें में सीबीआई घटना के जड़ तक पहुंचने के लिए मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास करेगी. सीबीआई फिलहाल घटनास्थल के नजदीकी बीटीएस से घटना के दिन जुड़ने वाले मोबाइल नंबरों का खाका निकालने में जुटी है. इसी आधार पर सीबीआई घटना की तह तक जाने के प्रयास में है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

सीडीआर के सहारे घटना की तह तक पहुचेंगी सीबीआई-

  • दरअसल बीते तीन दिनों से सीबीआई विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल कर रहा था.
  • शुक्रवार दिन भर घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट करने के कई प्रयास किए गए.
  • आशानुरूप सफलता न मिलने के कारण सीबीआई ने फिर से जांच शुरू की.
  • सीबीआई ने दोबारा से अपनी टो टीमों को बांदा से रायबरेली रूट पर सुराग तलाशने को लगाया है.
  • घटनास्थल के नजदीक मोबाइल टावरों यानी बीटीएस पर लगे आरएफ की मदद ली जाएगी.
  • मिलने वाले सिग्नल से घटना के दिन हुई बातचीत का ब्यौरा भी खंगालने का प्रयास किया जाएगा.

रायबरेली: उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामलें में सीबीआई घटना के जड़ तक पहुंचने के लिए मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास करेगी. सीबीआई फिलहाल घटनास्थल के नजदीकी बीटीएस से घटना के दिन जुड़ने वाले मोबाइल नंबरों का खाका निकालने में जुटी है. इसी आधार पर सीबीआई घटना की तह तक जाने के प्रयास में है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

सीडीआर के सहारे घटना की तह तक पहुचेंगी सीबीआई-

  • दरअसल बीते तीन दिनों से सीबीआई विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल कर रहा था.
  • शुक्रवार दिन भर घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट करने के कई प्रयास किए गए.
  • आशानुरूप सफलता न मिलने के कारण सीबीआई ने फिर से जांच शुरू की.
  • सीबीआई ने दोबारा से अपनी टो टीमों को बांदा से रायबरेली रूट पर सुराग तलाशने को लगाया है.
  • घटनास्थल के नजदीक मोबाइल टावरों यानी बीटीएस पर लगे आरएफ की मदद ली जाएगी.
  • मिलने वाले सिग्नल से घटना के दिन हुई बातचीत का ब्यौरा भी खंगालने का प्रयास किया जाएगा.
Intro:रायबरेली:कॉल डिटेल रिकॉर्ड को सीबीआई ने बनाया 'अमोघ अस्त्र',घटना के तह तक पहुंचने का अचूक उपाय

ETV एक्सक्लूसिव जानकारी -

सीडीआर के सहारे घटना की तह तक पहुचेंगी सीबीआई


03 अगस्त 2019 - रायबरेली

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामलें में सीबीआई घटना के जड़ तक पहुचने में अब मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगालने का प्रयास करेगी।ETV को मिलेगी एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सीबीआई फिलहाल घटनास्थल के नजदीकी बीटीएस से घटना के दिन जुड़ने वाले मोबाइल नंबरों का खाका निकालने में जुटी है और इसी के आधार पर घटना की तह तक जाने के प्रयास में है।




Body:दरअसल बीते 3 दिनों से सीबीआई विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल कर रहा था।शुक्रवार दिन भर घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट करने के कई प्रयास किए गए।आशानुरूप सफलता न मिलने के कारण सीबीआई ने दोबारा से अपनी टो टीमों को बांदा से रायबरेली रूट पर सुराग तलाशने को लगाया है।इसके साथ ही घटना के दिन घटना स्थल के नज़दीक मोबाइल टावरों यानी बीटीएस पर लगे आरएफ एंटेनों के लिए मिलने वाले सिग्नल से घटना के दिन हुई बातचीत का ब्यौरा भी खंगालने का प्रयास किया जाएगा।








Conclusion:ट्रक ड्राइवर व क्लीनर के कॉल डिटेल्स के सहारे घटनास्थल से विधायक व उनके आदमियों के बीच हुई बातचीत को कोई भी सूत्र मिलने से पूरे मामलें में बड़ी कामयाबी के रुप मे देखा जा सकता है।कुछ यही कारण है कि फिलहाल तमाम पहलुओं पर गौर फरमाते हुए सीडीआर पर जांच का केंद्र बिंदु मान कर आगे बढ़ रही है।



विज़ुअल: संबंधित विज़ुअल व पीटीसी

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.