रायबरेली: प्रदेश सरकार ने अन्ना मवेशियों के लिए गोशाला तो तमाम बनवाये हैं, लेकिन उनमें मवेशियों को रखने के दावों की पोल लगातार खुलती जा रही है. जिले के हरचंदपुर क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से परेशान होकर उन्हें प्राथमिक स्कूल में बंद कर ताला लगा दिया. जब शिक्षिकाएं और बच्चे स्कूल पहुंचे तो मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों और पुलिस को दी.
अन्ना जानवर बने किसानों के लिए आफत..
- जिला प्रशासन अन्ना जानवरों के लिए कई गोशालाओं के संचालन करने का दावा कर रहा है.
- जिले में बने गोशाला कभी पशुओं की मौत तो कभी अन्य कारणों से चर्चा में आते रहते हैं.
- जिले के हरचंदपुर इलाके में परेशान किसानों ने अन्ना पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.
- शिक्षिका की सूचना पर ही शिक्षा-विकास विभाग के अधिकारी तथा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने ताला खोलने से मना कर दिया.
- प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बाद में वाहनों से मवेशियों को गोशाला भेज दिया.
- मामले पर किसान ने धान की फसल खराब होने के कारण परेशान होने की बात कही है.
- जिलाधिकारी ने इसे अराजकता कहा और दोषियों पर कार्रवाई करने और उन्हें चिन्हित करने की बात कही.
अगर पूरे प्रकरण पर गौर किया जाए तो कहीं न कहीं प्रशासन की ही लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि किसान मेहनत से फसल तैयार करने की कोशिश कर रहा है और ये मवेशी उस फसल को बर्बाद कर रहे हैं.