रायबरेलीः जिले के हरचंदपुर विकासखंड में कमंगरपुर गांव के 115 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. इनपर चकबंदी के दौरान पुलिस के साथ मारपीट और पथराव करने का आरोप है. मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एकाएक गांव पहुंच गए. इस मामले में उन्होंने पीड़ितों से जानकारी ली.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि शनिवार को जिले के हरचंदपुर के कमंगरपुर गांव में बिना जानकारी दिए चकबंदी करने पहुंची राजस्व टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद चकबंदी टीम ने मौके पर पुलिस बुला लिया. पुलिस ने वहां पहुंचकर मौके से ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो वे भी भड़क गए. इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया. जिससे हरचंदपुर थाना प्रभारी और दो महिला आरक्षी घायल हो गईं. वहीं कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 115 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बवाल की जानकारी पर आज ग्रामीणों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एकाएक से एमएलसी दीपक सिंह के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटाला: संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, योगी को लिखा पत्र
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था से लेकर महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर फेल हो गई है. वो हिन्दू मुस्लिम कर जनता को महंगाई जैसे मुद्दों से भटकाना चाहती है. पुलिस कर्मियों ने महिलाओं और पुरुषों पर लाठी चार्ज किया. जिसमें किसी का हाथ टूटा, किसी के सिर में चोट आई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सरकार दबंगों का साथ दे रही है. जबकि निर्दोष जनता के सामने सरकार बेनकाब हो गई है.