रायबरेलीः जिले के लालगंज में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी खाकी इन पर लगाम नहीं लगा पा रही. गुरुवार की रात एक ऐसा ही मामला सामने आया. दो सगे भाई खरीदारी करने के लिए बाजार गए तो वहां आधा दर्जन दबंगों ने इन्हें रोक लिया और जमकर पीटा. छोटे भाई को बचाने गए भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसे इलाज़ के लिए लखनऊ ले जाया गया लेकिन शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं, दबंगों ने छोटे भाई से उसकी चेन व खरीदारी के लिए रखे रुपए लूट लिए. मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर चार युवकों को गिरफ्तार जरूर कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है.
गाली देने का लगाया आरोप
3 दिसंबर की देर शाम लालगंज कस्बे के निवासी राजन खरीदारी करने के लिए लालगंज बाजार जा रहे थे. रास्ते में पांच लोगों ने उन्हें रोका और उन पर गाली देने का आरोप लगाया. इसके बाद पीटना शुरू कर दिया. तभी पीछे से भाई विनय व अन्य लोग आ गए तो हमलावर भाग गए. बाद में एक छत पर आरोपी दिखे तो राजन व विनय ने वहां लोगों ने उन्हें बुलाने को कहा. आरोप है कि हमलावरों के साथ कई अन्य लोग भी इकट्ठे होकर आ गए और फिर दोनों को पीटा. विनय गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि हमलावरों ने उसके गले मे पहनी हुई सोने की चेन व पर्स लूट लिए. इसमें 92 हजार रुपए थे. विनय को ईलाज़ के लिए लालगंज सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.
चार लोग गिरफ्तार
लालगंज सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने आपसी विवाद का मामला बताया और लूट से साफ इंकार किया.