रायबरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए नेताओं के दौरों का दौर लगातार बना हुआ है. इन दौरों के दौरान वो विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का ये दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को रायबरेली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव के भाजपा के चुनाव निशान बदलने की सलाह पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर तंज कसा. कहा- कि अखिलेश को उनको अपना निशान AK-47 रख लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने भाजपा की सरकार के दौरान सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाने की बात कही. सड़कों में दिख रहे गड्ढों को भरने को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवम्बर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी.
दरअसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज रायबरेली जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए हुए है. उन्होंने दौरे की शुरुआत शहर के रतापुर स्थित गोपाल सरस्वती विधा मंदिर विद्यालय से की. यंहा पर उन्होंने 265 करोड़ की लागत से बनी व शुरू की गईं कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पहले तो सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, फिर उनके सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गोरखपुर में बुखार से हुई मौतें तो दिख रहीं हैं जबकि केरल नहीं दिखता. वो और उनके पिता मुलायम सिंह तो ठीक हैं उन्हें तो कुछ नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: सरकार को अपना चुनाव निशान बुलडोजर रख लेना चाहिए: अखिलेश यादव
वहीं भाजपा के शासन काल में अन्य दलों के नेताओं को मंदिर जाने के लिए विवश होना पड़ा. साथ ही अखिलेश यादव के भाजपा को चुनाव निशान बदलकर बुलडोजर रखने के जवाब में कहा कि उन्हें अपना चुनाव निशान एके-47 रख लेना चाहिए. इसके अलावा सड़कों में पड़े गड्ढों के लिए कहा कि 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक अभियान चलाकर सड़कें गड्ढा मुक्त की जाएंगी. वहीं योगी द्वारा दिये गए अब्बाजान के बयान पर कहा कि जब उन्हें मुल्ला मुलायम सिंह कहा जाता था तो उन्हें तब अच्छा लगता था. इसमें कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है.
ये था मामला-
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातर यूपी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी को अपना चुनाव निशान बुलडोजर रख लेना चाहिए.