ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: काबीना मंत्री की बहू और MLC के पुत्र पर बीजेपी ने लगाया दांव

रायबरेली में ब्लॉक प्रमुख पदों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. जिले के 18 ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए होनेवाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 नामों की सूची पर मुहर लगा दी है. जिसमें सरकार में काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद की पुत्रवधू सविता मौर्या और हरचंदपुर विकासखण्ड से मौजूदा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के पुत्र पीयूष प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया है.

काबीना मंत्री की बहू और MLC के पुत्र पर बीजेपी ने लगाया दांव.
काबीना मंत्री की बहू और MLC के पुत्र पर बीजेपी ने लगाया दांव.
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:43 AM IST

रायबरेली: यूपी में हुए जिला पंचायत के चुनावों में 67 जिलों में जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी अब ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिले के 18 ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए होनेवाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 नामों की सूची पर मुहर लगा दी है. वहीं, सदर विधानसभा के अमावा विकासखण्ड से कोई भी नाम घोषित नहीं किया गया है. जहां कयास लगाए जा रहा है ये सीट सदर विधायक अदिति सिंह की मां के लिए छोड़ी गई है.

घोषित नामों में दीनशाह गौरा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सरकार में काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद की पुत्रवधू सविता मौर्या को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, हरचंदपुर विकासखण्ड से मौजूदा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के पुत्र पीयूष प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.

सूची.
सूची.

रायबरेली में लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे वाली जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर जीत दर्ज करने के बाद अब ब्लॉक प्रमुखों पर बीजेपी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री की बहू, एमएलसी पुत्र के साथ ही जिले के अन्य लोगों को प्रमुख पद के लिए दावेदार बनाया गया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने बताया कि जिले के 18 में से 17 ब्लाकों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।अमावा विकासखण्ड पर अभी मंथन किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- ब्लॉक प्रमुख को कैसे चुनते हैं, क्या हैं उसके अधिकार और कैसे करते हैं काम, जानिए पूरी प्रक्रिया

रायबरेली: यूपी में हुए जिला पंचायत के चुनावों में 67 जिलों में जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी अब ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिले के 18 ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए होनेवाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 नामों की सूची पर मुहर लगा दी है. वहीं, सदर विधानसभा के अमावा विकासखण्ड से कोई भी नाम घोषित नहीं किया गया है. जहां कयास लगाए जा रहा है ये सीट सदर विधायक अदिति सिंह की मां के लिए छोड़ी गई है.

घोषित नामों में दीनशाह गौरा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सरकार में काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद की पुत्रवधू सविता मौर्या को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, हरचंदपुर विकासखण्ड से मौजूदा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के पुत्र पीयूष प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.

सूची.
सूची.

रायबरेली में लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे वाली जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर जीत दर्ज करने के बाद अब ब्लॉक प्रमुखों पर बीजेपी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री की बहू, एमएलसी पुत्र के साथ ही जिले के अन्य लोगों को प्रमुख पद के लिए दावेदार बनाया गया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने बताया कि जिले के 18 में से 17 ब्लाकों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।अमावा विकासखण्ड पर अभी मंथन किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- ब्लॉक प्रमुख को कैसे चुनते हैं, क्या हैं उसके अधिकार और कैसे करते हैं काम, जानिए पूरी प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.