रायबरेली: जनपद पुलिस ने गदागंज थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है. दोनों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार महिला सुमैया खान बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली है. सुमैया 2016 से यहां अवैध रूप से रह रही थी.
पुलिस ने सुमैया और उसके पति इसरार को अवैध रूप से भारत में निवास करने और फर्जी तरह से पासपोर्ट एवं अन्य कागजात बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इसरार रायबरेली के गदागंज के कुरौली बुधकर का रहने वाला है और नौकरी के सिलसिले में जॉर्डन गया था. वहीं उसकी मुलाकात सुमैया खान से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया.
इसके बाद में इसरार ने उससे निकाह कर लिया और उसे रायबरेली ले आया, जहां ये पिछले तीन सालों से साथ रह रहे थे. इनकी एक बेटी इनायत भी है.
इसे भी पढ़ें:-किसान ताला तोड़कर प्राधिकरण में घुसे, भारी तादाद में पुलिसबल तैनात
जनवरी माह अभिसूचना विभाग से पत्र द्वारा सुमैया के विषय मे जानकारी मांगी गई थी, जब मामले की पड़ताल की गई तो वो बांग्लादेश की निवासी निकली और उसके पति ने कूटरचित दस्तावेजों की मदद से उसका भारतीय पासपोर्ट बनवा दिया था.
-स्वप्निल ममगाई,एसपी