रायबरेलीः योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दावा करती है. इसके बावजूद यहां अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वे पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे. जाता मामला रायबरेली के जगतपुर थाना इलाके का है. जहां अवैध शराब बनाने की जानकारी पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. जिसके बाद मौके पर कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई.
बेखौफ शराब माफिया
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अवैध शराब पीने से हुई मौतों के बाद जिलों में अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात जगतपुर पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के थुलरई गांव में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है. जानकारी पर गांव पहुंची पुलिस को देख अवैध शराब माफिया के लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे कोतवाली की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. टीम में मौजूद पुलिस कर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- शादी समारोह में करंट लगने से चार की मौत, तीन झुलसे