रायबरेली : आज ज्येष्ठ के आखिरी मंगलवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मंदिर तो जरूर आए, लेकिन भगवान की भक्ति के लिए नहीं बल्कि उनकी मूर्तियां चुराने के लिए. ऐसा ही एक मामला जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली (Unchahar Kotwali) क्षेत्र के गोकना गांव (Gokana Village) में देखने को मिला. यहां सोमवार की रात चोरों ने मंदिर पर धावा बोलकर वहां रखी लाखों की अष्टधातु की मूर्तियों (Ashtadhatu Murti) पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की.
दरअसल, जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना गांव गंगा किनारे बसा हुआ है. सैकड़ों साल पहले गांव के किनारे एक मंदिर की स्थापना की गई. मंदिर में राधा कृष्ण, स्वामी नारायण और लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां (Ashtadhatu Murti) स्थापित की गई हैं. गांव निवासी श्रद्धालु हरिशंकर त्रिपाठी रोज मंदिर में जाकर इनकी पूजा अर्चना करते हैं.
मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां अपने स्थान से गायब थीं. नजारा देख श्रद्धालु के होश उड़ गए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया. चोरी की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. चोरी की गई मूर्तियों की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- मंदिर में घुसकर तोड़फोड़: उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात