रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली की छह विधानसभाओं में चौथे व पांचवें चरण में मतदान होना है. मौजूदा समय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. राजनीतिक दलों के प्रचारकों का प्रत्याशियों के समर्थन में रायबरेली पहुंचने का दौर जारी है. बुधवार को जिले की सलोन विधानसभा क्षेत्र (Salon Assembly Seat) में भाजपा नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार वोट देने की अपील की. यहां उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव अंगद है, जहां पैर रख देती है शुरुआत वहीं से होती है.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू व हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सलोन विधानसभा पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अशोक कोरी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. वो यहां डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में भी शामिल हुईं. उन्होंने नुक्कड़ सभाओं के साथ ही महिलाओं से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. विधवा पेंशन को फिर से शुरू किया जाएगा. लाखों किसानों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया. राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया गया. गौवंशों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई. जब उनसे सुभासपा के उनके भाजपा में शामिल होने पर उन्हें किस जल से पवित्र करने के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि वो पहले अपने को देख लें. अपर्णा यादव अंगद है, जहां पैर रख देती है वहीं से शुरुआत होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप