रायबरेली: मंगलवार को शिक्षा मंत्री व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ करने रायबरेली पहुंची. इस दौरान वो गर्भवती महिलाओं की सामूहिक गोद भराई की रस्म में भी शामिल हुईं.
महिलाओं को भेंट की ये सौगात:
दरअसल योगी सरकार की बेसिक शिक्षा व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल रायबरेली के लालगंज कस्बे में 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ करने पहुंची. इस दौरान अनुपमा जायसवाल के साथ सरेनी से भाजपा विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह व बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान अनुपमा जायसवाल सीधे मंच से उतर कर उन महिलाओं के समूह से जाकर मिली, जिन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विभाग द्वारा बुलाया गया था. इस दौरान 'गोद भराई' के रस्म को पूरा करते हुए सभी महिलाओं को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सौगात भी भेंट की.