रायबरेली: जिले में 102 और 108 एंबुलेंस के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी. बड़ी संख्या में एबुंलेंस चालक गाड़ियों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां चालकों ने एंबुलेंस को खड़ा कर दिया. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि उनको समय से वेतन नहीं दिया जाता है और न ही उनके काम का कोई समय निर्धारित है. जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
- जिले में एंबुलेंस चालकों ने शुरू की हड़ताल.
- जीआईसी मैदान चालकों ने खड़ी की एंबुलेंस.
- मांगों को लेकर एबुंलेंस चालक कर रहे हड़ताल.
- समय पर वेतन ने मिलने से नाराज हैं एंबुलेंस चालक.
102 और 108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से घायलों और प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों का कहना है कि उनको कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. न ही काम के लिहाज से उनको अतिरिक्त पारिश्रमिक दिया जाता है. जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वो काम पर नहीं जाएंगे.