रायबरेली: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चित्रकूट से लखनऊ वापस लौटते समय शनिवार को लालगंज में रुके. इस दौरान चाय पीने के लिए ठहरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासनकाल में यूपी फेक एनकाउंटर के मामलों में नंबर-1 है. इससे पहले लालगंज पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
विपक्ष पार्टी के नेताओं को टारगेट करने का आरोप
अखिलेश यादव ने योगी पर विपक्ष पार्टी के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तमाम सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा लगाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
'पुलिस कर रही फर्जी एनकाउंटर'`
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा यूपी पुलिस की पहचान फर्जी एनकाउंटर के लिए हो रही है. अखिलेश यादव ने ये बात सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा.
सपाइयों ने किया भव्य स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चित्रकूट प्रवास से राजधानी लखनऊ वापस लौटने के दौरान बांदा, फतेहपुर होते हुए जिले के लालगंज कस्बे के इलाके से होकर बछरावां के रास्ते लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय समेत जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई में हजारों की संख्या में सपाई अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे.