रायबरेलीः शुक्रवार को उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री श्रीराम चौहान मंडी समिति पहुंचे. इस दौरान मंडी परिसर में पानी निकासी की समस्या देख मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिए. हालांकि रायबरेली मंडी समिति की कार्यप्रणाली से मंत्री संतुष्ट दिखे.
मंत्री ने अधिकारियों को दी नसीहत
दरअसल मंत्री श्रीराम चौहान राजधानी लखनऊ से जौनपुर के लिए रवाना हो रहे थे. रास्ते मे वो रायबरेली में रुके तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मंडी समिति कार्यालय का निरक्षण करने का मन बनाया. मंडी समिति के कार्यालय में दस्तावेजों को खुद परखने के बाद मंत्री चौहान ने मंडी समिति के पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने शासन के दिशा निर्देशों को सख्ती के साथ पालन करने की नसीहत देने के साथ योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन की बात कही.
इसे भी पढ़ेंः- रायबरेली: ARTO का दिखा मानवीय चेहरा, सड़क हादसे में घायल छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल
मंडी समिति में साफ सफाई की व्यवस्था तो थोड़ा सही दिखी पर जल निकासी में कुछ दिक्कत है. उसको लेकर भी प्रस्ताव बनाकर नगर पालिका की मदत से काम कराने के निर्देश दिए गए हैं. जरुरत पड़ी तो शासन स्तर से हस्तक्षेप करके इसे सही कराया जाएगा.
-श्रीराम चौहान, उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री