रायबरेली : मुखबिर की सूचना पर सलोन पुलिस ने रविवार को परशदेपुर पुल के पास छापा मारा. इस दौरान वहां खड़ी एक सफारी व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में इन लोगों के पास से 6 तमंचे व कारतूस आदि बरामद हुए.
ये भी पढ़ें : नहर में नहाने गए दो छात्र डूबे, तलाश जारी
दो दिन पहले हुई एक वारदात के मामले में वांछित थे आरोपी
सभी पकड़े गए आरोपी सलोन क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक वारदात के मामले में वांछित थे. रविवार को पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. सभी से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया. दरअसल, 12 मार्च को जिले की सलोन कोतवाली में क्षेत्र के कमालुद्दीनपुर निवासी आशीष पांडेय ने तहरीर दी कि जब वो एक निमंत्रण में जा रहे थे, उसी समय बरुआ चौराहे के पास सफारी कार व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार अनूप मिश्र व उसके पांच साथियों ने उन्हें रोका और उनके साथ गाली-गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से फायरिंग कर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से किया हमला
पूछताछ के बाद भेजे गए जेल
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सभी आरोपी परशदेपुर पुल के पास मौजूद हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अनूप, अनुज, विमल, अजय, दीपू व प्रदीप को हिरासत में ले लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अवैध देसी पिस्टल व चार तमंचे व कारतूस बरामद हुए. उनके पास से 5 एटीएम, आधार कार्ड व एक सफारी कार व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई. सभी आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया.