रायबरेलीः समूचे उत्तर प्रदेश के साथ रायबरेली जनपद भी कोरोना से कराह रहा है. बीते 26 मार्च से रायबरेली में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी देखी गई है और उसी का नतीजा है कि मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में रायबरेली में कुल 218 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं इस दौरान 4 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.
बड़ी संख्या में मौत
जनपद में अब तक कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 160 के करीब है. वहीं अप्रैल 2021 माह में ही 50 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि जिले का स्वास्थ्य व चिकित्सा महकमा कोरोना के मरीजों के लिए उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था होने का दावे करता है. रायबरेली के जिला चिकित्सालय में 10 बेड़ों के अलावा लालगंज के मॉडर्न कोच फैक्ट्री प्लांट परिसर में L2 केयर सेंटर में 300 बेड के साथ संचालित होने की बात कही जा रही है. साथ ही जिले में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आपातकालीन व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन होने की भी बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ेः प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार
10 जंबो सिलेंडर
फिलहाल 10 जंबो सिलेंडर के साथ ऑपरेशन की किसी भी प्रकार की कमी ना होने का दावा भी किया जा रहा है. इसके अलावा भी कहा जा रहा है कि जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट होने के कारण इसमें कमी भी नहीं होगी.