रायबरेली: बड़ी संख्या में बैंक ग्राहकों को ऋण सुविधा मुहैया कराने में रायबरेली का सलोन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में बुधवार को गवाह बना. इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अहम किरदार निभा रहे बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रदेश प्रमुख रामजस यादव ने कार्यक्रम के दौरान ETV भारत से बातचीत कर बैंक से जुड़े तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. ऋण और जमा अनुपात के दर में वृद्धि करके बैंक ऑफ बड़ौदा अमेठी के विकास को नया आयाम देगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रदेश प्रमुख और जनरल मैनेजर रामजस यादव ने दावा किया कि रायबरेली के सलोन में ग्राहक संपर्क अभियान के तहत दो दिवसीय ऋण शिविर में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक और निजी बैंकों के सहयोग से करीब 5 हजार लोगों के ऋण आवेदनों के सापेक्ष 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है. उन्होनें बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनके संसदीय क्षेत्र के अमेठी जनपद में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है और उनकी ओर से प्रयास रहेगा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर ऐसे कार्यक्रम को अमेठी के हर ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाए. उन्होंने बताया कि ऋण और जमा अनुपात (सीडी रेशियो) के दर में वृद्धि करके बैंक ऑफ बड़ौदा अमेठी के विकास को नया आयाम देगा.
प्रदेश के विकास में बैंक ऑफ बड़ौदा बराबरी का भागीदार
बैंक ऑफ बड़ौदा को स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी एसएलबीसी कन्वीनर की भूमिका के तौर पर प्रदेश के विकास में अहम योगदान देने की बात करते हुए रामजस यादव कहते हैं वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर ऐसे आयोजनों को जमीन में साकार रूप देने में अन्य सभी बैंकों के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा प्रतिबद्ध है, इसके साथ ही प्रदेश के विकास में हमारा बैंक बराबरी का हिस्सेदार है.