रायबरेली: दिवाली से पहले पटाखों को लेकर हो रही कालाबाजारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया है. जिले के लालगंज प्रशासन और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बारूद की बड़ी खेप के साथ दो आरोपित पकड़े गए हैं. वहीं रिहायशी इलाके में बड़े पैमाने पर पटाखों की खेप मिलने से पूरे लालगंज कस्बे में हड़कंप का माहौल है.
भारी मात्रा में बारूद बरामद
- लालगंज कस्बे में करीब 17 टन से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया.
- मौके से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोइन अहमद और राहुल भदौरिया शामिल हैं.
- अभियुक्त मोइन अली के नाम पर कुल 4.5 क्विंटल पटाखों के भंडारण का लाइसेंस प्राप्त था.
- मानकों के विपरीत इतनी बड़ी खेप में पटाखों के बारूद को भण्डारण करने के आरोप में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
लाइसेंस के नियमों के विपरीत जाकर निर्धारित जगह के अलावा रिहायशी इलाके में भंडारण करने पर मोइन अली और बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखों से जुड़े बारुद का भंडारण करने के आरोप में राहुल भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
-शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक