रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहांं शुक्रवार को एक मरीज पॉजिटिव मिला, वहीं शनिवार को चार पॉजिटिव केस सामने आए. रविवार को 14 पॉजिटिव केसों के एक साथ सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है.
दरअसल, रायबरेली में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. रोज ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. अब तक जिले में 92 मरीज कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. वहीं 62 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 29 लोगों का इलाज किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी.