रायबरेली: जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव के निवासी मोहित और उसके भाई सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था, लेकिन मोहित को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस बीच रविवार को मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों ने पुलिस पर मोहित की पिटाई का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की. घटना की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम की कोशिश की और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम की और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारते भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी नित्यानन्द रॉय ने बताया कि चोरी की कई बाइक बरामद हुई थी. इसमें 4 लोगों से पूछताछ की जा रही थी. मोहित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: उद्घाटन के बाद भी नहीं शुरू हुआ स्पाइस पार्क, किसानों में निराशा