रायबरेली: कहते हैं नशे की लत अगर आप पर हावी हो जाए तो आपके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती हैं ऐसा ही एक मामला रायबरेली में सामने आया है. जहां गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेदीपुर गांव में एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेदीपुर गांव में शराब के लती दिनेश ने अपनी पत्नी रामदुलारी को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
- पति दिनेश नशे का आदी है और अक्सर नशा कर परिवार में विवाद करता रहता है.
- बीती रात नशे की हालत में दिनेश अपने घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से वाद विवाद शुरू हुआ.
- विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में दिनेश ने अपनी पत्नी पर लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पत्नी रामदुलारी ने दम तोड़ दिया.
- आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.