रायबरेली: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में पानी भर गया. इसके चलते सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में रह रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के घरों में पानी पहुंच गया. विभाग के आला अधिकारियों पर लगातार इसकी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विभागीय कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में भरा पानी
- बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के लगभग सभी गली, मोहल्लों में जलभराव हो गया.
- वहीं सरकारी विभागों के दशकों पुराने आवासीय परिसर में पानी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
- कुछ ऐसे ही हालात शहर के सिंचाई विभाग कॉलोनी में भी देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: दिल्ली से मालदा टाऊन जा रही ट्रेन में बम मिलने की अफवाह से मचा हड़कंप
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
विभागीय कर्मचारियों और उनके परिवार वालों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों से जब मशीन से पानी निकलवाने की बात कहीं गई तो अधिकारियों ने अनसुना कर दिया. इसके बाद कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों ने अपने ही विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए.
हर साल बारिश के मौसम में कुछ ऐसी ही स्थिति रहती है. लेकिन इस बार भीषण बारिश में हालात बद से बदतर बना दिए हैं. आला अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा है कि विभाग के लोगों को इस हालत में जीवन गुजर-बसर करना पड़ रहा है.
-राम नरेश, कर्मचारी, सिंचाई विभाग