रायबरेली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. राज्यपाल ने अपने दौरे की शुरुआत जिले के हरचंदपुर विकासखण्ड से शुरू कर दी है. राज्यपाल हरचंदपुर विकासखण्ड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंच गई हैं.
बेहद अहम है राज्यपाल का दौरा
- जिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है.
- आमतौर पर राज्यपाल किसी भी जिले के दौरे पर विशेष कार्यक्रम तक सीमित रहती हैं.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण से दौरे की शुरुआत की.
- कान्हा गोवंश बिहार गोशाला निरीक्षण से लेकर महिला थाने के निरीक्षण करने का गवर्नर का कार्यक्रम है.
- राज्यपाल केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अमले के साथ बैठक भी कर सकती हैं.
- इस दौरे में राज्यपाल 'पढ़े रायबरेली' नाम के कार्यक्रम का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगी.
- इस कार्यक्रम को 'पढ़े भारत बढ़े भारत' की तर्ज पर बढ़ावा दिए जाने का कार्यक्रम है.
- सुबह से पूरा प्रशासनिक अमला दौरे से जुड़ी तैयारी को लेकर सक्रिय और सजग दिख रहा है.
- राज्यपाल शाम को पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा की अलख जगाने आज सुलतानपुर आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल