रायबरेली: जिले के लालगंज स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री परिसर में बन रहे विश्वस्तरीय फोर्जड व्हील प्लांट को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस उच्च तकनीकयुक्त रेल पहिया कारखाने के आवासीय परिसर के निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है. एमसीएफ द्वारा फोर्जड व्हील प्लांट के रेजिडेंशियल विंग की जरुरतों को पूरा करने के मकसद से 10 एकड़ की भूमि दी गई है, जिसका निर्माण अगले एक वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है.
- जिले के लालागंज में बन रहा विश्वस्तरीय फोर्जड व्हील प्लांट.
- फोर्जड व्हील प्लांट के रेजिडेंशियल विंग की जरुरतों को पूरा करने के मकसद से 10 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई.
- आवासीय परिसर में कई श्रेणियों के घरों का निर्माण होगा.
पढ़ें: पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए संत ने की लेटकर परिक्रमा
प्लांट में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों और अधिकारियों की होगी तैनाती
डीजीएम संजय कुमार झा ने बताया कि शुरुआती दौर में प्लांट के लिए 95 नॉन एग्जीक्यूटिव और 50 एग्जीक्यूटिव लेवल के एम्प्लाइज की जरुरत होगी. वहीं नॉन एग्जीक्यूटिव में 95 के सापेक्ष 48 की तैनाती दुर्गापुर स्टील प्लांट में ट्रेनिंग के उपरांत की जा चुकी है. एग्जीक्यूटिव में 50 सापेक्ष 44 की पोस्टिंग भी लालगंज में कर दी गई है. बाकी बचे लोगों की भी जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी.