रायबरेली: जनपद के किसी भी होटल में अभी बार की सुविधा नहीं उपलब्ध है. यही कारण है कि शासन अब इस ओर जिले के आबकारी विभाग से पहल किए जाने की बात कह रहा है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर के लगभग सभी बड़े होटलों के साथ विभागीय बैठक कर उन्हें 'बार लाइसेंस' लेने के लिए प्रेरित किया है.
विभाग का मानना है कि जिले के बड़े होटलों में 'बार सुविधा' होनी आवश्यक है, जिससे शराब का सेवन करने वालों को शहर में सुरक्षित वातावरण में इसके सेवन का अवसर मिल सके. इसी क्रम में होटलों को आबकारी विभाग से 'बार लाइसेंस' हेतु आवेदन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. इस पहल से विभाग को भारी मात्रा में राजस्व प्राप्ति की उम्मीद को भी बल मिलता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती में बक्से से बरामद हुआ शव, पुलिस ने दुर्गंध के शक पर ऐसे किए खुलासा
शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के होटलों को शासकीय नियमों के तहत 'बार सुविधा' के लिए प्रेरित करने के मकसद से बीते दिनों शहर के प्रमुख होटलों के मुखिया और प्रबंध तंत्र से जुड़े लोगों के साथ विभागीय अधिकारियों ने बैठक की थी.
-राजेश्वर, जिला आबकारी अधिकारी