रायबरेलीः जिले के संचालित आधुनिक रेल कोच कारखाने पर चल रहें विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में आने वाले समय में केंद्र सरकार द्वारा कारखाने को उद्योगपतियों को देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली में चढ़ेगा सियासी तापमान, मुख्यमंत्री योगी और प्रियंका रहेंगे मौजूद
प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आधुनिक रेल कोच कारखाने के निगमीकरण होने की बात से वहां के कर्मचारी फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 27 अगस्त को प्रियंका गांधी वाड्रा जिले के दौरे दौरान कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचीं.
मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये कारखाना आज अच्छा उत्पादन कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इसका निगमीकरण करना चाहती है. बाद में फैक्ट्री का निजीकरण कर इसे अपने उद्योगपति दोस्तों को दे देगी. सभी जानते हैं देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है लोग बेरोजगार हो रहे हैं और अब सरकार यहां के लोगों को भी निशाना बना रही हैं.