रायबरेलीः शुक्रवार को जहां एक ओर शहर में जन्माष्टमी की धूम थी और लोग कृष्ण भक्ति में डूबे थे, वहीं शाम तक देशभक्ति के प्रबल उदाहरण राणा बेनी माधव सिंह को नमन करने के लिए भी लोगों का तांता लग गया. नेहरु नगर स्थित राणा की अश्वरोही प्रतिमा के सामने राणा बेनी माधव बक्श सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा और जिले के तमाम गण मान्य नागरिकों ने नेहरू नगर क्रासिंग के समीप स्थापित राणा की प्रतिमा पर दीप जलाया. राणा की इस वर्ष 215वीं जयंती मनाई जा रही है और इस जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगामी 27 अगस्त को रायबरेली का रुख करेंगे.
पढ़ेंः- रायबरेली: सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, तेज हुई तैयारियां
कौन थे रायबरेली के वीर सपूत राणा बेनी माधव-
बैसवारा की शंकरगढ़ रियासत के शासक राजा राणा बेनी माधव सिंह न केवल रायबरेली बल्कि पूरे अवध क्षेत्र के लोक नायक थे, जिन्होंने अपने साहस एवं पराक्रम के बलबूते इस संपूर्ण भूभाग को जून 1857 से नवंबर 1858 तक ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्र रखा था. इसीलिए राणा के लिए कहा गया है कि, 'अवध मा राणा भयो मर्दाना', जय स्वदेश जय राघव, भारत माता की जय, वंदे मातरम!