रायबरेली: जनपद के शहरी इलाकों में दिन दहाड़े चोरी के तमाम वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए रायबरेली पुलिस ने सरगना समेत 8 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को नाबालिग बताते हुए करीब 11 सदस्यों के इस गैंग में से 8 चोरों के पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. चोरों के अलावा पुलिस ने मौके से लाखों का चोरी किए गए माल की बरामदगी की भी बात कही है.
- एसपी रायबरेली ने बताया कि बीते 2 महीनों में शहर के इंदिरा नगर के इलाकों में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिला था.
- सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस ओर ध्यान देने की बात पुलिस से कही गई थी.
- पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं पर नज़र बनाए हुए थी.
- मिशन में सफलता हासिल करते हुए गिरोह के सरगना समेत 8 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
- जनपद के शहरी व आस पास के क्षेत्र में विशेष रुप से सक्रिय इस गैंग ने अब तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
- बेहद शातिर तरीके से चोरी करने के बाद यह सभी एक ढाबा में एकत्रित होते थे वहीं से चोरी के माल के ठिकाने लगाएं जाने की योजना बनती थी.
- ढाबा मालिक भी पूरी तरह से इस गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
जिले के शहरी व आस पास के क्षेत्र में विशेष रुप से सक्रिय इस गैंग ने अब तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. बेहद शातिर तरीके से चोरी करने के बाद यह सभी एक ढाबा में एकत्रित होते थे वहीं से चोरी के माल के ठिकाने लगाएं जाने की योजना बनती थी. ढाबा मालिक भी पूरी तरह से इस गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है. उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-स्वप्निल ममगेन,एसपी रायबरेली