ETV Bharat / state

रायबरेली: बरवलिया मामले का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, हरकत में आई खाकी

यूपी के रायबरेली में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद मामले की जांच के लिए खुद आईजी लक्ष्मी सिंह गई हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद दी तय किया जाएगा कि मामले में क्या कार्रवाई करनी है.

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद
दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद.

रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे गड़रियन मजरे के बरवलिया गांव में गुरुवार को दो समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. दरअसल, गुरुवार को यहां एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय की युवती पर छींटाकसी के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद दोनों समुदायों में इस बात को लेकर विवाद हुआ था. मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर एनएसए लगाने की बात कही है. इसके बाद खाकी हरकत में आ गई. आनन-फानन में मामले की जांच के लिए आईजी खुद मौके का मुआयना करने पहुंच गईं.

जानकारी देतीं आईजी लक्ष्मी सिंह.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले के सलोन तहसील के पूरे गड़रियन मजरे बरवलिया गांव में एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय की एक युवती के साथ छेड़छाड़ व छींटाकसी कर दी थी. इसकी जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई, तो मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जब ये मामला ग्राम प्रधान राम नरेश पाल को पता चला वो मौके पर बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन दूसरे समुदाय की ओर से युवकों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और वो घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों ने भी बीच बचाव किया, तो हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसमें एक युवती व कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए.

सीएम योगी के संज्ञान लेने का पत्र.
सीएम योगी के संज्ञान लेने का पत्र.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और दोनों समुदायों को शांत कराया. ग्राम प्रधान राम नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया. आज इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद मामले में पुलिस ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. अब मामले की जांच के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह खुद सलोन के बरवलिया गांव के लिए रवाना हुईं. उन्होंने पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए मौके पर जा रहे हैं. घटनाक्रम की समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.

रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे गड़रियन मजरे के बरवलिया गांव में गुरुवार को दो समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. दरअसल, गुरुवार को यहां एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय की युवती पर छींटाकसी के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद दोनों समुदायों में इस बात को लेकर विवाद हुआ था. मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर एनएसए लगाने की बात कही है. इसके बाद खाकी हरकत में आ गई. आनन-फानन में मामले की जांच के लिए आईजी खुद मौके का मुआयना करने पहुंच गईं.

जानकारी देतीं आईजी लक्ष्मी सिंह.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले के सलोन तहसील के पूरे गड़रियन मजरे बरवलिया गांव में एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय की एक युवती के साथ छेड़छाड़ व छींटाकसी कर दी थी. इसकी जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई, तो मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जब ये मामला ग्राम प्रधान राम नरेश पाल को पता चला वो मौके पर बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन दूसरे समुदाय की ओर से युवकों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और वो घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों ने भी बीच बचाव किया, तो हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसमें एक युवती व कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए.

सीएम योगी के संज्ञान लेने का पत्र.
सीएम योगी के संज्ञान लेने का पत्र.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और दोनों समुदायों को शांत कराया. ग्राम प्रधान राम नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया. आज इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद मामले में पुलिस ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. अब मामले की जांच के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह खुद सलोन के बरवलिया गांव के लिए रवाना हुईं. उन्होंने पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए मौके पर जा रहे हैं. घटनाक्रम की समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.