ETV Bharat / state

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय परिसर में युवक ने अपनी बाइक में लगाई आग - prayagraj ssp office news

etv bharat
प्रयागराज एसएसपी कार्यालय
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:43 PM IST

15:49 October 18

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी.

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय

प्रयागराजः एसएसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. एसएसपी ऑफिस में जलती हुई बाइक देखकर वहां हड़कंप मच गया. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू किया. वहीं, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाला रवींद्र कुमार एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. यहां वह सीधे एसएसपी से नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद अपनी समस्या से परेशान रवींद्र कुमार ने एसएसपी कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बाइक पर छिड़का और उसे आग के हवाले कर दिया.

इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक होलागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी जमीन किसी के पास गिरवी रखी थी, जो अब पैसे देने के बाद भी उसे वापस नहीं मिल पा रही है. इसी वजह से वो थाने के चक्कर काट काटकर थक चुका था. थाने पर कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने एसएसपी ऑफिस में इंसाफ की गुहार लगाई. वहां से भी जब किसी तरह की कार्यवाई उसके पक्ष में होती नहीं दिखी, तो उसने मंगलवार एसएसपी ऑफिस में अपनी बाइक को आग के हवाले करके अपना विरोध प्रदर्शित किया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस वाले इससे पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ेंः मरे हुए व्यक्ति से पुलिस को है शांतिभंग की आशंका, घर पर भेजा चालान

15:49 October 18

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी.

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय

प्रयागराजः एसएसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. एसएसपी ऑफिस में जलती हुई बाइक देखकर वहां हड़कंप मच गया. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू किया. वहीं, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाला रवींद्र कुमार एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. यहां वह सीधे एसएसपी से नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद अपनी समस्या से परेशान रवींद्र कुमार ने एसएसपी कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बाइक पर छिड़का और उसे आग के हवाले कर दिया.

इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक होलागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी जमीन किसी के पास गिरवी रखी थी, जो अब पैसे देने के बाद भी उसे वापस नहीं मिल पा रही है. इसी वजह से वो थाने के चक्कर काट काटकर थक चुका था. थाने पर कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने एसएसपी ऑफिस में इंसाफ की गुहार लगाई. वहां से भी जब किसी तरह की कार्यवाई उसके पक्ष में होती नहीं दिखी, तो उसने मंगलवार एसएसपी ऑफिस में अपनी बाइक को आग के हवाले करके अपना विरोध प्रदर्शित किया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस वाले इससे पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ेंः मरे हुए व्यक्ति से पुलिस को है शांतिभंग की आशंका, घर पर भेजा चालान

Last Updated : Oct 18, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.