प्रयागराज : मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब के गहरे पानी में एक युवक डूब गया. घटना बारा थाना क्षेत्र के पांडर गांव की है.
यहां पांडर ग्राम सभा के कालिका का पूरा मजरे से दुर्गा पूजा में रखी गई मूर्ति का विसर्जन करने ग्रामीण गांव में ही स्थित एक तालाब पहुंचे. इसी दौरान मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से सुशील कुमार सोनकर पुत्र संतोष कुमार सोनकर उम्र 28 वर्ष डूबने लगा.
उसे बचाने एक और युवक दौड़ा लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा. किसी तरह इस दूसरे युवक को वहां लोगों ने गहरे पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन सुशील को लोग नहीं बचा सके. घटना सुबह 10 बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बारा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : इंजीनियर ने साले के साथ मिलकर खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, 24 घंटे में खुलासा
मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. बताया जाता है कि सुशील अपनी ससुराल आए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सुशील के माता-पिता भी बारा थाना क्षेत्र के ही रिगवां गांव से घटनास्थल पर पहुंचे.
वहीं शव की तलाश के लिए क्षेत्रीय लोगों की मदद से बड़े जाल को तालाब में डाला गया. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार प्रभारी निरीक्षक बारा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की गहराई लगभग 40 से 50 फीट है.